Popular posts from this blog
" इन्टरनेट से पैदा हुये देशभक्त और उनकी आनलाइन देशभक्ति "
फेसबुक और वाट्सएप पर कमेंट कर "देशभक्ति" दिखाने वालों की आज कमी नही है…………सोशल मीडिया पर गाली देकर देशभक्त बनने की होड़ सी लगी है ,जो जितना गरियाये उतना बड़ा देशभक्त , मोबाईल हाथ मे लेकर कोई भी क्रान्तिकारी बना फ़िरता है.............. दूसरों की पोस्ट कापी करके स्वयं को क्रांतिकारी महसूस करने वाले तथाकथित देशभक्त बस नेट पर ही सक्रीय रहते हैं…… सोशल मीडिया पर लिखना आसान है , यथार्थ में करना हो तब समझ में आएगा, इंटरनेट पर बैठकर यदि देशभक्ति जगने लगे और लंबी चौडी बातें पोस्ट करने से सब सुधरने लगें तो हो चुका !!!!! यदि फेसबुक/वाट्स एप पर गरियाना देशभक्ति है तो फ़िर कोई बात ही नही रही………ऐसे फेसबुकिया देशभक्तों को हम कुछ कह ना पाएँगे || ये तो वही बात हुई - "जो फोटो को लाईक नही किया उसके साथ बुरा होगा ", "जो सच्चा देशभक्त है तुरंत लाईक करेगा" , " जो हिंदू है जय श्रीराम लिखे नही तो हिंदू नही" ………धन्य है सोशल मीडिया पर पैदा होने वाले राष्ट्रभक्त और धन्य है उनकी आनलाइन देशभक्ति |
Comments
Post a Comment