Posts

Showing posts from 2014

आत्म-मन्थन ,ध्येय चिन्तन ,तप निरन्तर कर रहे है,,, जिन प्रबलतम आँधियों से हम निरन्तर लड रहे है,,, उन विकटतम आँधियों पर ,चिर विजय कि कामना है,, कर्म ही आराधना है ।।

Image

'वंदे मातरम्' गीत ने भारतीय युवकों को एक नई दिशा-प्रेरणा दी, स्वतंत्रता संग्राम का महान उद्देश्य दिया..अत; हमे अपना "राष्ट्रीय गीत" जरूर याद हॊना चाहिये ।

Image
संपूर्ण वंदे मातरम् का Audio यहा सुने - http://balsanskar.com/hindi/lekh/299.html वन्दे मातरम का हिन्दी-काव्यानुवाद) जलवायु अन्न सुमधुर, फल फूल दायिनी माँ!, गौरव प्रदायिनी माँ!! शत-शत नमन करें हम, हे मातृभूमि भारत! अति शुभ्र ज्योत्स्ना से, पुलकित सुयामिनी है। द्रुमदल लतादि कुसुमित, शोभा सुहावनी है।। यह छवि स्वमन धरें हम, हे मातृभूमि भारत! तुझको नमन करें हम, हे मातृभूमि भारत!! हे मातृभूमि भारत! हे पितृभूमि भारत!! कसकर कमर खड़े हैं, हम कोटि सुत तिहारे। क्या है मजाल कोई, दुश्मन तुझे निहारे।। अरि-दल दमन करें हम, हे मातृभूमि भारत! तुझको नमन करें हम, हे मातृभूमि भारत!! हे मातृभूमि भारत! हे पितृभूमि भारत!! तू ही हमारी विद्या, तू ही परम धरम है। तू ही हमारा मन है, तू ही वचन करम है।। तेरा भजन करें हम, हे मातृभूमि भारत! तुझको नमन करें हम, हे मातृभूमि भारत!! हे मातृभूमि भारत! हे पितृभूमि भारत!! तेरा मुकुट हिमालय, उर-माल यमुना-गंगा। तेरे चरण पखारे, उच्छल जलधि तरंगा।। अर्पित सु-मन करें हम, हे मातृभूमि भारत! तुझको नमन करें हम, हे मातृभूमि भारत!! हे मातृभूमि भारत! हे पितृभूमि भारत!! बैठा रखी है ह

हम पडाव को समझे मंजिल,लक्ष्य हुआ आँखो से ओझल,,,,। वर्तमान के मॊहजल मे, आने वाला कल ना भुलाये,,,,।। आओ मिलकर दिया जलाये,,,,,,।।।

Image
“If you love a flower, don’t pick it up. Because if you pick it up it dies and it ceases to be what you love. So if you love a flower, let it be. Love is not about possession. Love is about appreciation.”

Life begins where fear ends.”

ख्वाहिश नही मुझे मशहूर होने की, आप मुझे पहचानतेे हो, बस इतना काफ़ी है .।।

Life begins where fear ends.”